फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी का अपहरण करने वाले गैंग के सरगना उग्रसेन ने तीन साल पहले सिकंदरा से लाइब्रेरियन का अपहरण किया था। गैंग ने 25 लाख रुपये फिरौती भी वसूली थी। इस मामले में पुलिस ने उग्रसेन को जेल भेजा था। वह जमानत पर बाहर आ गया। मगर, पुलिस को भनक तक नहीं थी।
फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी का तीन फरवरी को अपहरण हुआ था। 17 फरवरी को अधिवक्ता को धौलपुर के बाड़ी से मुक्त करा लिया गया था। पुलिस ने पांच बदमाश और एक महिला को गिरफ्तार किया। इनमें उग्रसेन, लाखन, सुरेंद्र, राकेश, मुकेश और उग्रसेन की पत्नी उर्मिला थीं।