लॉकडाउन के बीच आगरा केंद्रीय कारागार से छह और कश्मीरी बंदी रिहा किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर शासन ने इन बंदियों पर की गई कार्रवाई को निरस्त कर इनकी रिहाई का परवाना भेजा था।
आदेश मिलने पर कारागार प्रशासन ने कार्रवाई की। इन बंदियों के परिजन वहां के जिलाधिकारी से पास लेकर आगरा आए थे। बंदियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अब तक जेल से 18 कश्मीरी बंदी रिहा हो चुके हैं।
केंद्रीय कारागार में तीन बार में जम्मू-कश्मीर से कड़ी सुरक्षा में 85 बंदियों को आगरा लाया गया था। एक बंदी श्रीनगर निवासी मियां अब्दुल कय्यूम को कारागार से तिहाड़ जेल दिल्ली स्थानांतरित किया गया था। जम्मू-कश्मीर शासन ने अब छह कश्मीरी बंदियों को रिहाई का आदेश दिया था।
लॉकडाउन के बीच आगरा केंद्रीय कारागार से छह और कश्मीरी बंदी रिहा