सिंगापुर भी कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है. यहां शनिवार को 70 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें 2 भारतीय भी शामिल हैं. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसी के साथ यहां कुल मरीजों की संख्या 802 तक पहुंच गई है. हालांकि अभी तक इस महामारी से किसी की मौत की खबर नहीं है.
शनिवार को सामने आए 70 मामलों में 41 विदेश से आए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूरोप के दौरे की रही है. इसके अलावा इन मरीजों ने उत्तर अमेरिका और कुछ एशियाई देशों की यात्रा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जो दो भारतीय कोरोना के मरीज मिले हैं, उनमें एक शख्स 21 साल का है जबकि दूसरी मरीज 55 साल की महिला है. इसके साथ सिंगापुर में कुल मरीजों का आंकड़ा 802 हो गया है.