एसटीएफ ने पकड़ा 40 लाख रुपये का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से जुड़े तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ और मैनपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब दो कुतंल से अधिक गांजा बरामद किया। इस दौरान दो तस्करों को तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 


बृहस्पतिवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बरामद गांजी की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। गांजा कटक (ओडिशा) से फिरोजाबाद ले जाया जा रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एसटीएफ मेरठ को बुधवार शाम सूचना मिली थी कि एक ट्रक कटक (ओडिशा) से गांजा की बड़ी खेप लेकर फिरोजाबाद के लिए आ रहा है। इस सूचना पर टीम ने पीछा करना शुरू कर दिया।