आगरा के खंदौली क्षेत्र के ग्राम नेकपुर में बुधवार की रात युवक ने अपने तीन बच्चों समेत आत्मदाह की कोशिश की। इससे कमरे में रखा सामान जल गया। धुआं उठता देख मां की चीख पुकार पर जुटे गांववालों ने सभी की जान बचाई।
नेकपुर गांव निवासी राजू (30) पुत्र स्व. नारायण सिंह गांव में ही एक प्राइवेट स्कूल की बस चलाता है। उसकी पत्नी की तीन साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। घर पर वो मां तुलसा देवी और अपने तीन छोटे बच्चों के साथ रहता है।
गांववालों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद राजू शराब भी पीने लगा है। आए दिन नशे में वो दूसरी शादी कराने के लिए मां से झगड़ा करता है। बुधवार की रात करीब दो बजे भी उसने मां से झगड़ा किया।