वृंदावन: भक्तों ने कुछ इस तरह मनाया बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव, दिखा आस्था का अद्भुत नजारा

तीर्थनगरी वृंदावन में रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। बांकेबिहारी मंदिर व प्राकट्य स्थली निधिवन में गोस्वामियों ने अभिषेक किया। निधिवन से गाजे-बाजे के साथ बांकेबिहारी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। अपने आराध्य को प्राकट्योत्सव की बधाई देने के लिए बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। 


रविवार सुबह 5.30 बजे ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवन में सेवायत भीकचंद गोस्वामी व रोहित गोस्वामी के सानिध्य में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता एवं भक्तों ने पंचामृत से अभिषेक किया। इस दौरान निधिवन बांकेबिहारी के जयकारों से गुंजायमान हो गया।