दंगल गर्ल' व अंतरराष्ट्रीय पहलवान शादी के बंधन में बंध गई, लेकिन उनकी शादी इतने अनोखे तरीके से हुई कि सभी ने पीठ थपथपाकर शाबाशी दी और तारीफों के पुल भी बांधे।
भाजपा नेता व पहलवान बबीता फौगाट रविवार रात भारत केसरी रह चुके पहलवान विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। हरियाणा में चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में साधारण ढंग से शादी की रस्में अदा की गईं। बबीता ने जहां डिजाइनर सब्य साची का तैयार किया गया लाल रंग का लहंगा पहना, वहीं विवेक ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी।