लखनऊ के गोसाईंगंज के ड्रीमवैली पिकनिक स्पॉट पर रविवार शाम करीब 4.15 बजे सेल्फी लेने के दौरान तीन युवक नहर में डूब गए। हादसे में संदीप मिश्रा उर्फ टिंकू की मौत हो गई। तीनों दोस्त तिवारीगंज निवासी संदीप के चचेरे भाई आकाश की शादी की पार्टी मना रहे थे।
तीनों के साथ हादसा स्थल पर आकाश भी मौजूद था। हादसे के वक्त वह कार मोड़कर इंतजार कर रहा था। शनिवार को आकाश की शादी हुई और रविवार को बरात लौटने के बाद सभी शादी पार्टी मनाने गए थे।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज धीरेंद्र कुमार उपाध्याय के मुताबिक चिनहट के तिवारीगंज निवासी आकाश मिश्रा की शनिवार को बरात गई थी। रविवार सुबह बरात वापस आई। इसके बाद आकाश व उसका दोस्त राम गुप्ता, संजीत तिवारी और चचेरा भाई संदीप मिश्रा रविवार दोपहर को अचानक पिकनिक मनाने के लिए घर से निकल पड़े।
चारों कार से गोसाईंगंज स्थित ड्रीम वैली पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। दो से ढाई घंटे तक मौज मस्ती की, खाया-पीया इसके बाद शाम 4.15 बजे वापस जाने केलिए निकलने को तैयार हुए।