नए कश्मीर में 118वें दिन बाजार में उमड़े खरीदार, बस इंटरनेट सेवा का इंतजार

कश्मीर में 118वें दिन साप्ताहिक बाजार रविवार को खुला हुआ था। दुकानदारों ने लाल चौक, सिटी सेंटर से टीआरसी चौक (बटमालू) तक अपनी दुकानें लगाई हुई थीं। अधिकारियों ने बताया कि बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ थी। कपड़ें और अन्य सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।