केंद्र शासित जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रहने के बावजूद तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से शीत लहर के प्रकोप का असर कश्मीर, लद्दाख के अलावा जम्मू में होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
कारगिल में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे कई जल स्थलों पर बर्फ की परत जम गई। पाइप में बर्फ जमने से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है।