मैनपुरी जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव नगला नया में बुखार से बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार को परिजन उसका शव दफनाने श्मशान पहुंचे तो पड़ोसी गांव के लोगों ने उन्हें रोक दिया। मृतका का पिता बेटी का शव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन अधिकारी नहीं मिले। एसडीएम सदर के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला बरी निवासी नीरज कश्यप की 10 वर्षीय पुत्री निशा की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि निशा को बुखार आ रहा था। परिजन जब स्थानीय लोगों के साथ शव दफनाने के लिए नगला नया स्थित श्मशान की भूमि पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद दबंगों ने जमीन को अपना बताते हुए रोक दिया।