औरैया के भौंतापुर में एक नशेड़ी पिता ने अपनी पुत्री की शादी उसकी उम्र से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से महज इसलिए तय कर दी, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। लड़की ने बरात आने पर दूल्हे की उम्र देखकर उससे शादी करने से ही इंकार कर दिया। जिस पर उसकी बड़ी बहन ने यूपी 112 पुलिस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेमेल शादी को रुकवा दिया।
उम्रदराज दूल्हा देख मंडप में ही बिफर गई दुल्हन, बोली कुछ भी हो पर इससे नहीं करूंगी शादी