मथुराः सड़क पर बैठ फूट-फूट कर रोईं कॉलेज की छात्राएं, जानिए आखिर क्या है वजह

मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संजय कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हड़ताल कर दी। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें परीक्षाओं में कम इंटरनल नंबर दिए गए हैं। हड़ताल के समय कुछ छात्राएं रोती हुई नजर आईं


मथुरा के संजय कॉलेज ऑफ फार्मेसी से आयुर्वेद की छात्राएं हड़ताल पर बैठ गईं। बीएएमएस तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कहा कि कॉलेज द्वारा लाखों रुपए की फीस ली जाती हैं। लेकिन, अभी तक एक साल की परीक्षा भी नहीं हुई हैं।