मंदिर के लिए 51 हजार ईंटें दान करेगा भट्ठा मालिक, हर ईंट पर लिखा होगा राम नाम

राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब राम भक्तों में मंदिर निर्माण के लिए बेचैनी बढ़ गई है। भक्त भी राम मंदिर निर्माण के लिए टकटकी लगाकर बैठे हैं। मंदिर के लिए लोग दान भी करने लगे हैं। तकपुरा के ईंट-भट्ठा मालिका संदीप भी 51 हजार ईंटें राम मंदिर निर्माण के लिए दान करेंगे। इन ईंटों पर राम नाम लिखा होगा। भट्ठे पर मजदूरों ने ईंटें बनानी शुरू कर दी हैं। अब तक चार हजार से ज्यादा ईंट बनकर तैयार भी हो चुकी हैं। 


 

अयोध्या के तकपुरा निवासी ईंट-भट्ठा मालिक संदीप वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही राम मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार अव्वल दर्जे की ईंटें मंदिर की नींव भरने के लिए दान करने का ऐलान किया है। संदीप ने बताया कि जिस जगह पर राम नाम की ईंटें बन रहीं हैं, वहां जूता और चप्पल पहनकर जाना वर्जित है। 

यह विशेष तरह की मटियारी मिट्टी से बनी ईंटें होंगी। ईंट पाथने के लिए 16 मजदूर लगे हैं। जो रात-दिन मेहनत करके 51 हजार ईंटों को तैयार करेंगे। ईंट-भट्टे के मालिक की मानें तो उनके मन में इच्छा आई कि वह भगवान राम के मंदिर के गर्भ गृह की नींव भरने के लिए 51 हजार ईंटें रामलला को दान करें। 

कहा कि भक्त और भगवान का ताल्लुक सदियों से चला आ रहा है। आस्थावान भक्त हमेशा भगवान के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करते हैं। बताया कि करीब चार हजार ईंटें बनकर तैयार हो चुकी हैं।