जीनत अमान के साथ इस सीन को करने में फूल गए थे रजा मुराद के हाथ पैर, छूने से भी कर दिया था इंकार

बॉलीवुड में एक समय हुआ करता था जब डकैतों को लेकर बहुत सी फिल्में बना करती थीं। एक्टर ही नहीं एक्ट्रेस को डकैत का रोल दिया जाता था। आज हम रजा मुराद के जन्मदिन पर आपको फिल्म 'डाकू हसीना' का एक दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में जीनत अमान और राकेश रोशन लीड किरदार में थे और विलेन के रोल में रजा मुराद थे।