आगरा का नाम पहले अग्रवन होने या न होने पर चल रही बहस के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आगरा कॉलेज मैदान में लगी प्रदर्शनी के बाहर ब्रज प्रांत के जो जिले दिखाए हैं, उनमें अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और फिरोजाबाद को चंदनगर लिखा है।
आगरा या अग्रवन' की बहस के बीच एबीवीपी ने लगाई यह तस्वीर, दो प्रमुख शहरों के नाम 'बदले'