छात्रा से दुष्कर्मः छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखकर फंसे 'थानेदार', आईजी ने दिए यह आदेश

जगदीशपुरा क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म की घटना को छेड़छाड़ में दर्ज किए जाने के मामले को आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने इसकी जांच के आदेश एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार दिए हैं। हालांकि इसकेबाद भी मंगलवार रात दो बजे तक केस दुष्कर्म की धारा में तरमीम नहीं किया गया था। न ही आरोपी गिरफ्तार किए गए।


 

आरोप छात्रा के स्कूल के चेयरमैन के बेटे सहित पांच युवकों पर है। पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ती है। दो महीने पहले स्कूल में पढ़ने वाले गांव के युवक ने बेटी से जानपहचान कर ली। इसके बाद घर में फोन करने लगा।

बेटी ने मना किया, लेकिन माना नहीं। बाद में वह स्कूल के चेयरमैन के बेटे के साथ मिल गया। दोनों ने एक दिन नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। इस दौरान मोबाइल से फोटो खींच लिए।