'कोरोना जानलेवा है' चित्रकारी से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास

मथुरा के नंदगांव में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है। तिराहे पर कोरोना से जुड़ी पेंटिंग (चित्रकारी) बनवा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पेंटिंग्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। 
कामां तिराहा, चौ. चरण सिंह के चबूतरे पर कोरोना वायरस से होने वाली परेशानी एवं रोकथाम के उपायों संबंधी पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। इन पेंटिंग्स को एकेलिक कलर्स से बनाया जा रहा है। चित्रकार भीम बाबा द्वारा ये पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। सड़क पर बड़े अक्षरों में 'कोरोना जानलेवा है' का संदेश भी लिखा जा रहा है। 


पेंटिंग्स द्वारा मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने का संदेश दिया जा रहा है। चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण शर्मा अपने खर्चे से चित्रकार भीम बाबा के सहयोग से ये पेंटिंग्स बनवा रहे हैं। चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण शर्मा ने अमर उजाला को बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जा रहे हैं।